झांसी। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा ओपी सिंह ने प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी व पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुये साम्प्रादायिक सौहाद्र्व बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 के विरोध के दृष्टिगत रखते हुये जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी यदि कतिपय संकीर्णता तथा लाभ के उददेश्य से कोई ऐसी गतिविधियां या कृत्य किया जाता है तो कतिपय अवांछनीय तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
अधिकारियों के लावलश्कर ने गोविन्द चौराहा, सैंयर गेट, ओरछा गेट, तलैया मोहल्ला, सुभाषगंज, रानीमहल, मिनर्वा चैराहा, इलाइट आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुये आम जनमानस से चर्चा की और हर हाल में धारा 144 का अनुपालन सुनिश्चित करने की ताकीद की। उन्होंने कहा कि 5 या अधिक एससे अधिक व्यक्ति के समूह बनाकर न रहें और न भाषणबाजी, नारेबाजी करें। धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को चिन्हित करते हुये कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जनपद झांसी क्षेत्र के अन्तर्गत धारा 144 को 16 दिसम्बर से 16 जनवरी 2020 तक लागू किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाला व्यक्ति भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा। इस मौके पर एसपी सिटी प्रकाश द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, सीओ संग्राम सिंह सहित विभिन्न थानाध्यक्ष व पुलिस फोर्स भी उपस्थित रही।