झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव हमराह उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक संजय प्रताप कुशवाहा प्लेटफार्म नम्बर 1 पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान लगभग 17 वर्षीय किशोरी संदिग्धावस्था में दिखाई दी। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता काल्पनिक रजिया खान निवासी जिला जौनपुर उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि वह अपनी मां से नाराज होकर बड़ी बहिन के पास जाने हेतु घर से भाग कर झांसी स्टेशन पर आ गयी थी। किशोरी को समझा कर पोस्ट पर लाया गया और अग्रिम कार्यवाही हेतु उसे रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी मेंं दे दिया गया।
इसी प्रकार उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर हमराह आरक्षी बीरबल मीणा एवं रेलवे चाइल्ड लाइन सदस्यों के साथ प्लेटफार्म नं0 6 पर गश्त कर रहे थे तभी लगभग 6 वर्षीय लड़का संदिग्धावस्था में दिखाई दिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता अरूण पुत्र पूरन निवासी ग्वालटोली हंसारी थाना प्रेमनगर झांसी उ0प्र0 बताया। उसका कहना था कि वह रेलगाड़ी देखने के लिये झांसी स्टेशन पर आया था। उस लड़के को प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया।
इसके अलावा सहायक उप निरीक्षक संजय प्रताप कुशवाहा व रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्यों को गश्त के दौरान प्लेटफार्म नम्ब 4/5 पर लगभग 12 वर्षीय लड़का संदिग्धावस्था में खड़ा दिखाई दिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता मो0 दिलावर पुत्र मो0 सलाउद्दीन निवासी कोतवाली रोड मस्जिद मीर बक्सी थाना कोतवाली भोपाल म0प्र0 बताया। उसका कहना था कि घर वालों द्वारा डांटे जाने पर घर से बिना बताये भाग कर झांसी स्टेशन पर आ गया। उस लड़के को प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया।