• कई गाडिय़ों के हाल्ट बढ़े
    झांसी। चित्रकूट धाम पौष अमावस्या मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबन्ध किए गए है। इसके तहत 25 से 27 दिसम्बर तक एक मेला स्पेशल झांसी-चित्रकूट धाम कर्बी के मध्य संचालित की जायेगी। झांसी से मेला स्पेशल 10:10 बजे चल कर चित्रकूट धाम क र्बी 17:15 बजे पहुंचेगी, वापसी में यह गाड़ी चित्रकूट धाम कर्बी से 18:05 बजे चल कर 01:10 बजे झांसी पहुंचेगी। इसी अवधि में कानपुर- चित्रकूट धाम कर्बी के मध्य अतिरिक्त मेला स्पेशल का संचालन किया जाएगा। कानपुर से यह गाड़ी 14:40 बजे चल कर चित्रकूट धाम 20:55 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह गाड़ी चित्रकूट धाम से 21:25 बजे चल कर कानपुर 03:00 बजे आएगी।
    इस अवधि में 51807/51808 झांसी-बांदा पैसेंजर, आवश्यकता अनुसार झांसी-चित्रकूटधाम-झांसी के मध्य संचालित की जायेगी। 11107/11108 बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस को 2 मिनट का अस्थायी ठहराव बहिलपुरवा, शिवरामपुर, बदौसा, खैराडा, रानीपुर रोड स्टेशनों पर दिया गया है। चित्रकूटधाम पहुचने वाली 21107/21108 वाराणसी-खजुराहो एक्सप्रेस को महोबा-खजुराहो खण्ड के सिंहपुर डूमरा स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है।