झांसी। दिल्ली/एनसीआर मेें कोहरे के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी शुरू हो गयी है। कोहरे के कारण दिल्ली से चल कर भोपाल की ओर जाने वाली १२००२ शताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग २.२० घण्टे विलम्ब से आयी। इसके अलावा ११०५८ पठानकोट एक्सप्रेस दस घण्टा, १२१३८ पंजाब मेल ढाई घण्टा विलम्ब से चल रही थी। जबलपुर से चल कर हजरत निजामुददीन जा रही १२१८९ महाकौशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से १२ घण्टे विलम्ब रही।