झांसी। एनसीआरएमयू के मंडल कार्यालय में हुए समारोह में एआईआरएफ के चेन्नई में हुए वार्षिक अधिवेशन में मंडल मंत्री आरएन यादव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चुने जाने पर शाखा क्रमांक 2 ने शॉल व श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंडल मंत्री ने कहा कि यह झांसी मंडल के सभी मेहनती और जुझारू कार्यकर्ताओं का सम्मान है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकाल पूरा होने के बाद भी सरकार मान्यता के चुनाव नहीं करा रही है इसके पीछे प्रशासन की अपनी पिछलग्गू यूनियन को मान्यता दिलाने की कुत्सित मंशा है। प्रशासन की गलत नीतियों की आलोचना करते हुए उन्होंने सभी कामगारों से आह्वान किया कि यदि रेल बचाना है तो आर पार की लड़ाई के लिये तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि रेलकर्मियों ने डेढ़ सौ सालों से भी अधिक समय से रेलों का सफल एवं सुरक्षित संचालन किया और देश और समाज की सेवा के साथ साथ रेल को लाभ भी कमा कर देश के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया। आज रेलकर्मी प्रतिदिन बाईस हजार ट्रेने चला रहे हैं तो क्या जो 150 ट्रेने निजी क्षेत्रों को सौंपी जा रही हैं वो नहीं चला सकते हैं। आज रेल यदि कम लाभ अर्जित कर रही है तो इसके लिये कर्मचारी नहीं सरकार की नीतियां दोषी हैं। इस अवसर पर नीरज उपाध्याय, पवन झारखडिय़ा, अशोक त्रिपाठी, शाखा सचिव सुनील पाल, प्रेमचंद अग्रवाल, दीपक शिंदे, राकेश, वीरकमल, अमर सिंह मीणा, केशव कुमार, लखन लाल अहिरवार, अहिल्या देवी, आरके शर्मा, बसन्त कुमार तिवारी, वीरेंद्र प्रभाकर, मोहम्मद शरीफ , लोकेश शुक्ला, हदीम खान, अमरनाथ, शंकर प्रजापति, भूषण प्रजापति, प्रदीप कुमार कुशवाहा, किशन दत्त साहू, रामचरण प्रजापति, ओपी शर्मा आदि उपस्थित रहे।