झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया गया है की उत्तर पूर्वी रेलवे के गोमती नगर स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग के चलते किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाडी सं 12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर संत कबीर धाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह गाडी अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथियों 10 से 12 जनवरी तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर मानक नगर-लखनऊ जंक्शन-मल्हौर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।