झांसी। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट झांसी स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव के निर्देशन में उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह हमराह स्टॉफ प्रधान आरक्षी अरूण कुमार, आरक्षी देव प्रकाश द्वारा झांसी-करारी के मध्य चार अदद रेलवे फिस प्लेट चोरी कर ले जाते हुए दो चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम क्रमश: ओम प्रकाश उर्फ गोलू पुत्र स्व0 बादाम अहिरवार निवासी खनियाधाना पिछोर जिला शिवपुरी म0प्र0, लल्ला पुत्र स्व0 मुन्नालाल अहिरवार निवासी मछली मण्डी पहुज नदी के आगे थाना सीपरी बाजार जिला झांसी उ0प्र0 बताया। पकड़े गए दोनों युवकों से 4 नग रेलवे फिस प्लेट 4 छेद वाली बरामद हुई। दोनों के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट पर धारा 3आरपी(यूपी) एक्ट पंजीकृत किया गया।