झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक संजय प्रताप कुशवाहा हमराह आरक्षक शंकर मीणा, राकेश कुमार मीणा को स्टेशन एरिया गश्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर ब्रिज के ऊपर लगभग 15 वर्षीय लड़की अकेली बैठी मिली। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह पापा के डांट-डपट से नाराज होकर घर से भाग कर झांसी स्टेशन आई है। उसने अपना नाम व पता काल्पनिक नाम रजनी निवासी नयापुरा नौकाना महोबा उप्र बताया। उसे पोस्ट पर लाया गया और निरीक्षक प्रभारी के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही हेतु रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया।