झांसी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की इकाई द्वारा रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन कालेज की प्रधानाचार्य डॉ. साधना कौशिक एवं पैरामेडिकल के निदेशक डॉ. नरेन्द्र सिंह सेंगर ने किया। शिविर में मेडिकल व पैरामेडिकल के छात्रों सहभागिता कर 40 युनिट रक्त एकत्र किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभाविप के मेडिविजन प्रांत प्रमुख डॉ. अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगाÓ का नारा देने वाले नेताजी को याद करने के लिये रक्तदान शिविर से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। विद्यार्थी परिषद् राष्ट्र के लिये अपने जीवन देने वालों को ऋणी है। मुख्य अतिथि सी.एम.एस. डॉ. हरिश्चंद्र आर्या ने छात्रों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र का ऋण तो नहीं चुकाया जा सकता पर हमसे जो हो सके वह करने में पीछे नहीं हटना चाहिये। इस अवसर पर पैथौलोजी विभाग के डॉ. मयंक सिंह, डॉ. नीरज बनौरिया, डॉ हरिश आर्या आदि उपस्थित रहे। शिविर में परिषद के प्रदेश सह मंत्री वेद श्रीवास्तव, मेडिकल इकाई अध्यक्ष डॉ. सतेन्द्र यादव, डॉ. शिव आशीष द्विवेदी, चन्द्रकांत, सौरभ, संजय अग्रहरि, उदय राजपूत, शिवम जाट, रमाकान्त आदि ने रक्त दान किया।