झांसी। बुन्देलखण्ड डिग्री कालेज के स्वर्ण जयंती सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जयंती से लेकर सुभाष जयंती तक युवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें आर्य कन्या इण्टर कालेज में आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में खुशबु यादव ने प्रथम, मनीषा कुशवाह ने द्वितीय एवं कंचन नायक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बीकेडी व राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सुशान्त कुमार प्रथम, सुहाना खान दूसरे एवं आरती कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं। बिपिन बिहारी कालेज व इम्पैक्ट कोचिंग में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शिवांगी सिंह प्रथम, विजय झा द्वितीय व सुभेन्दु पाल तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष अंजु गुप्ता ने युवा पखवाड़े के उदेश्य पर प्रकाश डाला। विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने बताया कि स्वामी विवेकानंद एवं सुभाष चंद्र बोस दोनों ही युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक समन्वयक व सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. रेखा लगरखा ने अभाविप की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख अजय शंकर तिवारी, महानगर मंत्री सौरभ बग्गम, महानगर उपाध्यक्ष डॉ कौशल त्रिपाठी, डॉ. मानवेन्द्र सिंह सेंगर, प्रांत सहमंत्री सुधीर यादव, संजली, साहिबा, समरेन्द्र, आशुतोष, संदीप आदि उपस्थित रहे। संचालन जया श्रीवास्तव ने एवं आभार महानगर अध्यक्ष डॉ. श्री हरि त्रिपाठी ने व्यक्त किया।