झांसी। पुलिस कर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य हेतु शारीरिक व्यायाम करने के लिए थाना कोतवाली परिसर में स्थित जिम में सुभाष गंज व्यापार मण्डल द्वारा जिम से सम्बन्धित उपकरण उपलब्ध करा कर स्थापित किया गया। सुसज्जित जिम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ.पी. सिंह ने करते हुए बताया कि शारीरिक व्यायाम से पुलिस कर्मियों में अच्छे स्वास्थ्य के साथ पॉजिटिव एनर्जी आयेगी। उन्होंने पुलिस कर्मियों से पॉजिटिव एनर्जी के साथ थाने पर आने वाले पीडि़तों की शिकायत पूर्ण मनोयोग से सुनवाई कर निस्तारण करने की अपील की।
कार्यक्रम में सुभाषगंज व्यापार मण्डल के संरक्षक अनूप गुप्ता द्वारा पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को जिम की किट वितरित की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि रामप्रकाश सिटी मजिस्ट्रेट ने नियमित रूप से व्यायाम करने के फायदे गिनाते हुए प्रत्येक व्यक्ति को जिम जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मण्डल के अध्यक्ष विजय जैन द्वारा पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया व एसएसपी सहित उनकी टीम के कार्यों की सराहना की। समारोह को एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी, जय बुन्देल खण्ड व्यापार मण्डल के का. अध्यक्ष अनिल सुडेले व महामंत्री एके सोनी ने भी सम्बोधित किया। समारोह में एसपी देहात राहुल मिठास, एएसपी अभिषेक बैंकट व सीओ सिटी अभिशेक राहुल तथा व्यापारी नेता प्रमोद शिवहरे, बीके पाण्डेय, दिनेश जोशी, संजय शर्मा, प्रमोद किलपन, संजय मारवाड़ी, नवनीत दीक्षित मुकेश अग्रवाल, अतुल किलपन, गोविंद शरण वर्मा, राजकुमार यादव, संजीव तिवारी, विनोद अवस्थी, सूर्यप्रकाश अग्रवाल, पुरूषोत्तम स्वामी, संजय पाण्डेय, राजू बुकसेलर, संतराम पेंटर, श्यामू जैन, सुनील नैनवानी, शेख नईम, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन जय बुन्देलखण्ड व्यापार मण्डल के संयोजक बीके पाण्डेय ने व आभार कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र द्विवेदी ने व्यक्त किया।