झांसी। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा लगातार सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर स्थित कार्यालयों में फुट आपरेटिड सेनेटाइजर मशीनों को आज से पहुंचा दिया गया है। इसके कार्यालयों में लग जाने से अब हाथों को सेनेटाइजर करने में सुविधा हो गई है। इस उपकरण में सेनेटाइजर केमिकल से भरी बोतल रखी है। सेनेटाइज करने के लिए बोतल को बिना छुए केमिकल निकालने के लिए पैर से स्विच दबाना पड़ेगा। इससे निर्धारित मात्रा में केमिकल हाथों पर निकल आएगा। यह व्यवस्था पूरी तरह से सुरक्षित रखेगी। आज स्टेशन डायरेक्टर राजाराम राजपूत दर्शाया स्टेशन पर स्थित दस कार्यालयों के विभागाध्यक्षों को यह मशीन सौंप दी गई।