झांसी। आंतिया तालाब व्यापारिक क्षेत्र के व्यापारियों की गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदीप सरावगी ने कहा कि व्यापारी समाज की समस्याओं का निराकरण कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। व्यापारी समाज देश की नींव है। उन्होंने कहा कि देशहित पहले होना चाहिये। विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जय पुरोहित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की प्रगति और देश के विकास के प्रति पूर्ण रूप से प्रयासरत है। डायरेक्टर व वरिष्ठ व्यापारी नेता पुरूषोत्तम स्वामी ने कहा कि आंतिया तालाब व्यापारिक क्षेत्र को समूचे बुन्देलखण्ड में पहचाना जाता है। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ व्यापारी नेता व ननि के पूर्व उप सभापति जुगल किशोर शिवहरे ने बताया कि आंतिया तालाब व्यापारिक क्षेत्र रानी लक्ष्मीबाई के समय से लगभग सौ वर्ष पुराना है। यहां के व्यापारी और व्यापार दोनों मजबूत हैं।
इस मौके पर आंतिया तालाब व्यापारिक क्षेत्र के विकास एवं व्यापारियों को संगठित रखने के साथ-साथ क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण कराने हेतु संगठन के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें जेसीआई के पूर्व चेयरमैन एवं व्यापारी नेता संजय अग्रवाल को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में गहोई गौरव झांसी के अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा, जेसीआई के चेयरमैन एचपी वर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नीरज स्वामी, सरदार रंजीत सिंह, नंदकिशेार भिलवारे, विवेक परिहार, विनीत खटीक, शशिकांत भार्गव सुरेन्द्र गुप्ता, बाबूलाल कुशवाहा, विनोद लिखधारी, अमित कुशवाहा, अंकित राय, अमित कंचन, धर्मेन्द्र सेठ, राकेश अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, संजय गर्ग, जितेन्द्र राजावत आदि उपस्थित रहे।