झांसी। जनपद के थाना बड़ागांव क्षेत्र में 2 दिन पूर्व नवालिग छात्रा से हुई बलात्कार की घटना के फरार दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पारीछा तिराहा से उस समय दबोच लिया जब वह पुलिस से बचने के लिए कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम रोहित व भगत निवासी ग्राम लिधौरा थाना बड़ागांव बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। गौरतलब है कि इस प्रकरण में पीडि़ता के भाई की तहरीर पर थाना बड़ागांव में आरोपियों के खिलाफ धारा 376 डी पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।