झांसी। नगर निगम झाँसी सीमान्तर्गत झांसी शहर में आई राम कंपनी के द्वारा 13 स्थानों पर स्मार्ट पार्किंग का कार्य किया जा रहा है जिसमें पीओएस मशीन के द्वारा भुगतान लिया जाता है और गाड़ी पार्क करने वालों को कंप्यूटर जनरेटेड पार्किंग रसीद दी जाती है। जिनमें से
1. महारानी लक्ष्मी बाई पार्क के बाहर समस्त गेटों पर ।
2. मिनर्वा चौक से पुलिस स्टेशन नगर कोतवाली तक ।
3. सीपरी बाजार स्थित जर्मनी हॉस्पिटल गेट के बाहर दीवार के किनारे वाली पार्किंग।
4. पशुपालन विभाग के सरकारी अस्पताल के पास लघु सिंचाई विभाग की बाउंड्री के सामने मंडी गेट नंबर 1 से गेट नंबर 2 के मध्य।

5. मंडी गेट तिराहे से कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल तक।

उक्त 5 ऑन स्ट्रीट पार्किंग स्थलों पर नगर आयुक्त द्वारा 6 अप्रैल से समस्त ऑन स्ट्रीट पार्किंग स्थलों में रोड के किनारे पार्किंग में खड़े किए जाने वाले वाहनों को 20 प्रतिशत पार्किंग शुल्क पर छूट प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिससे इन पांच जगहों पर लोग नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी ना करके सिर्फ उक्त पार्किंग जोन में गाड़ी लगाएं।
नगर आयुक्त का उद्देश्य है कि लोग डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दें और ऑनलाइन भुगतान करें और गाड़ी को सिर्फ पार्किंग जोन में पार्क करें। जो लोग ऑनलाइन भुगतान करेंगे उनको पार्किंग शुल्क में 20% छूट दी जाएगी ।