झांसी। एनसीआरएमयू झांसी मंडल का यूथ विंग के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुंबई से आए एनआरएमयू के महामंत्री/एआईआरएफ के सहायक महामंत्री यूथ आईकॉन कामरेड वेणु पी नायर एवं एनसीआरएमयू के मंडल मंत्री आरएन यादव ने कहा कि सरकार की तानाशाही के चलते देश के युवाओं का भविष्य खतरे में है जिनको नौकरी नहीं मिली उनको तो मिलने की कोई सम्भावना नहीं है बल्कि जिनको मिल भी गई उनकी नौकरी पर भी निजीकरण और छंटनी की आशंका के चलते खतरा मंडरा रहा है। ऐसी स्थिति में युवाओं को चाहिए कि संगठित होकर रहें और अपनी यूनियन को मजबूत बनायें, आने वाले संगठन के चुनाव में एनसीआरएमयू को इकलौती मान्यता प्राप्त यूनियन के रूप में चुनें ताकि एक मजबूत यूनियन के झंडे तले नौकरी सुरक्षित रह सके। कार्यक्रम में लगभग 500 युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अशोक त्रिपाठी, नीरज उपाध्याय, मो0 शकील, नरेंद्र यादव, सुनील पाल, मनोज बघेल, भावेश कुमार, एमपी द्विवेदी, जगत पाल यादव, अजय शर्मा इत्यादि शामिल रहे।