झांसी। उमरे के झांसी मण्डल के रेलवे अस्पताल में आज रेलवे विजीलेंस की टीम की रेड से सनसनी मची रही। दो सदस्यीय टीम द्वारा मण्डलीय रेलवे अस्पताल में चिकित्सीय आधार पर बड़ी संख्या में लोको पायलट के अनफिट के मामलों से सम्बन्धित रिकार्ड की जांच पड़ताल की और तथ्य एकत्रित किए। इस दौरान टीम ने सम्बन्धित चिकित्सक आदि से भी पूछताछ कर जांच पड़ताल की। इसके अलावा अस्पताल के डेड स्टाक रजिस्टर के बारे मेें भी सम्बन्धित चिकित्सक से पूछताछ की गयी। डेड स्टाक रजिस्टर में अस्पताल के लिए खरीदे गए उपकरण व सामान आदि केबारे में रिकार्ड था। डेड स्टाक रजिस्टर के गायब होने से प्रश्न चिन्ह लगा है। टीम द्वारा अस्पताल में कई घण्टे छानबीन व पूछताछ की जाती रही। इस दौरान अस्पताल में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा व सनसनी फैली रही। विजीलेंस जांच के रडार पर कौन आएगा यह भविष्य के गर्त में है।