• शिकायत मिली तो कार्यवाही होगी : सीडीओ
    झांसी। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीका राम फुण्डे ने बताया कि जनपद में किसान क्रेडिट बनाने के लिये फरवरी माह के अंत तक व्यापक अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देकर केन्द्र व प्रदेश की योजनाओं से लाभान्वित कराना है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
    पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीडीओ ने बताया कि जिले में अभी तक 2,02,000 किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री किसान पोर्टल पर कुल जिले के 2.46 लाख किसान पंजीकृत हैं। इन सभी का शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के लिए इस महीने के अंत तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक में किसानों के लिए अलग से काउंटर स्थापित करने, संबंधित कृषि अधिकारी का नाम व मोबाइल फोन व जानकारी सम्बन्धित बैनर लगाने के बैंकर्स को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पशु व मत्स्य पालकों को भी लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य है। इसके अलावा इस योजना में वे किसान भी लाभ उठा सकते हैं जो भूमिहीन पशुपालक या मत्स्य पालक हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में कोई बैंकर्स, संबंधित लेखपाल या राजस्व विभाग के किसी भी कर्मचारी की लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्यवाही की जाएगी।
    उन्होंने बताया कि क्रेडिट कार्ड की पूरी प्रोसेसिंग फीस माफ रहेगी और किसानों को नि:शुल्क किसान क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा। जिन ग्रामीण क्षेत्रों में क्रेडिट कार्डधारी किसानों की संख्या में कम है वहां पर शिविर लगाये जायेंगे जिससे कि अधिक से अधिक किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाये जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये जायेंगे। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी व पंजाब नेशलन बैंक के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।