झांसी। कुकिंग गैस सिलिण्डर के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतत्व में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। शहर अध्यक्ष ने साथियों के साथ सिलेण्डर गैस को नोटों की माला पहना कर सरकार की नीतियों को कोसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जब सिलेण्डर ४५० का मिलता था तो भाजपा के लोग उस समय महंगाई को डायन बताकर प्रदर्शन करते थे लेकिन आज मोदी रा’य में तो महंगाई सुरसा बन चुकी है और कांग्रेसी नोटों की माला पहनाकर उसकी भूख शांत कर रहे है क्योंकि रसोई गैस सिलेण्डर में १४४.५० रुपए की वृद्घि ने मध्यम परिवार को सदमे में डाल दिया है। हमीदा अंजुम पूर्व प्रदेश महासचिव ने कहा कि गैस के दाम दिन दूने रात चौगुने बढ़ रहे है जिससे मध्यम वर्ग की समस्यायें विकराल रूप ले रही है। राजेन्द्र रेजा व सतीश सब्बरवाल ने सरकार को कोसते हुये कहा कि जनता की महंगाई के नाम पर गुमराह कर मोद सरकार सत्ता में आयी है, जब कि कांगे्रस शासनकाल में गैस सिलेण्डर के दाम आधे थे। एचपी पटेल व बृजेन्द्र राय ने कहा कि रसोई का बजट पहले से ही बिगड़ा था और इस वृद्घि ने तो मध्यम वर्गीय ग्रहणी की कमर तोड़ दी है। उक्त अवसर पर भरत राय, प्रमोद सेठी, जितेन्द्र सिंह भदौरिया, शैलेष सिंह गौर, रामकुमार शुक्ला, छोटे राजा कमर, अफसर खान, शलमा, अमित चक्रवर्ती, फरीदा मंसूरी, नफीसा सिद्दीकी, आबीदा खान, समद खान, फैसल हाशमी, अरविंद पाराशर अमीरचंद, वीरेन्द्र झां, मुनीर अहमद, रवि राठौर, मुकुट बिहारी मिश्रा, फरीदा मंसूरी, अमितत ढेंगरे, शमीम शेख, बलवान सिंह यादव, राकेश अमरया, मनीष रायकवार, पूरन मिश्रा, कुनाल सूरी, मुन्नी देवी अहिरवार, मुन्नी कनौजिया आदि रहे। संचालन शंभू सेन ने व आभार शिवम नायक ने व्यक्त किया।