• लिखित आश्वासन लिया तब कांग्रेसियों ने घेराव हटाया
    झांसी। सीपरी बाजार ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के नेताओं व पदाधिकारियों का दल शहर अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ के नेतृत्व में मण्डल रेल प्रबन्धक से मिलने पहुंचा, किन्तु उनके बाहर होने पर प्रतिनिधि मण्डल ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक के कक्ष में जाकर घेरा डाल दिया। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य व शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने रेलवे के हिस्से के अधूरे पुल से व्यापारियों व आम जनता को हो रही परेशानी की ओर ध्यानाकर्षित कराते हुए क्षोभ व्यक्त किया किया कि पुल का निर्माण पूरा नहीं हो रहा, किन्तु रेल प्रशासन तारीख पर तारीख दिए जा रहा है। इसके कारण जनता का धैर्य जवाब दे गया है और कांग्रेस ने इस मुददे को गम्भीरता से लेकर पुल को पूरा कराने का संकल्प लिया है। उन्होंने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक से आश्वासन नहीं सही तारीख बताने की मांग की, किन्तु जब उन्होंने असमर्थता व्यक्त की तो कांग्रेसियों ने कक्ष में ही डेरा डाल दिया। स्थिति को देख कर जब वहां आरपीएफ पहुंची तो कांग्रेसी भड़क गए और उन्होंने कहा वह बिना सही तारीख का पता किए नहीं हटेंगे चाहे आरपीएफ उन्हें पकड़ ही क्यों न ले।
    इस दौरान शहर अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि अब फालतू मौखिक का आश्वासन नही चलेगा, लिखित में चाहिए है कि कब तक इस ब्रिज का पूरा निर्माण होगा। ओर अगर जवाब नही दे पा रहे है तो हम सबको जेल भेज दे अन्यथा ये घेराव अनिश्चितता का रूप ले लेगा। इसके बाद एडीआरएम ने इस विषय पर सम्बन्धित मुख्य इंजीनियर/निर्माण/पश्चिम, उमरे मुख्यालय इलाहाबाद से दूरभाष पर वार्ता कर जानकारी मांगी। उन्होंने इस कार्य को जुलाई 2020 के अंत तक पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद कांग्रेसियों ने घेराव प्रदर्शन समाप्त कर दिया। शहर अध्यक्ष ने बताया कि लिखित आश्वासन के बाद भी कांग्रेसी इस पर नजर रखेंगे और यदि लापरवाही की गयी तो पुन: रणनीति बनायी जाएगी। प्रदर्शन में राजेन्द्र रेजा, डॉ. सुनील तिवारी, इम्तियाज हुसैन, सतीश सब्बरवाल, सीडी लिटोरिया, जितेंद्र भदौरिया, रामकुमार शुक्ला, एचपी पटेल, शिवम नायक, नीता अग्रवाल, मुन्नी अहिरवार, समीम शेख, भरत राय, गिरजा शंकर राय, प्रकाश गुप्ता, अनवर अली, अनु श्रीवास्तव, नफीसा सिद्दकी, छोटे राजा कमर, जगमोहन मिश्रा, आरिफ सलीम, समद राईन, शैलेश सिंह गौर, अमित चक्रवर्ती, सूरज वर्मा, अमित डेंगरे, फैजल हाशमी, छोटे राजा, शहनवाज खान, हैदर अली, रवि राठौर आदि उपस्थित रहे।