झांसी। जनपद के थाना नवाबाद क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड पर होटल के कमरे में दिल्ली की नल फैक्ट्री के सुपरवाइजर ने गले में फंदा कस कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला।
बताया गया है कि नई दिल्ली के समयपुर निवासी मयंक अग्रवाल दिल्ली की एक नल फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। वह नवाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन रोड पर स्थित होटल में 13 फरवरी को कमरा नंबर 12 में आकर ठहरा था। इससे पूर्व यही युवक 8 फरवरी को भी होटल में आया था और 10 फरवरी को होटल चेक आउट कर कर चला गया था। इसके बाद वह 13 फरवरी को कमरा नंबर 12 में आकर ठहरा था। आज सुबह जब मयंक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला और दरवाजा खटखटाने पर जब कोई सुगबुगाहट नहीं हुई तो होटल कर्मियों को संदेह हुआ। इसकी सूचना होटल कर्मियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर खिड़की के वेंटिलेशन से बंधे एक कपड़े से युवक का शव लटकता मिला। छानबीन के दौरान पुलिस ने जब होटल कर्मियों से युवक का आधार कार्ड मांगकर देखा तो उस पर मयंक अग्रवाल निवासी दिल्ली अंकित था। प्रारंभिक छानबीन के दौरान पता चला कि मयंक दिल्ली की किसी नल फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। मयंक ने आत्महत्या क्यों व किन कारणों के चलते की पहेली बना हुआ है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।