झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की गाजियाबाद-मेरठ केंट-सहारनपुर खंड पर नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाडियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है। इसके तहत 12687 मदुरई-देहरादून प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 26 फरवरी निरस्त रहेगी। 12688 देहरादून-मदुरई प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 02 मार्च को निरस्त रहेगी। मार्ग परिवर्तन : 12688 देहरादून-मदुरई सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तिथि 06 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर टपरी-शामली-दिल्ली शहादरा ब्लाक केबिन-ए पेनल-तिलक ब्रिज-निजामुदीन से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
इसी प्रकार गुंतकल-नंदयाल खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाडियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। इसके तहत 12650 निजामुद्दीन-यस्वन्तपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख फरवरी-20, 22, 23, 24, 25, 27, 29 एवं मार्च-03, 05 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर काजीपेट-सिकंदराबाद-सुलेहाल्ली-गुंतकल-गुलापलयामु-कल्लूरु से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। 12649 यस्वन्तपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने की तारीख फरवरी-21, 22, 23, 24, 26, 29 एवं मार्च-01, 02, 04 को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कल्लूरु-गुलापलयामु-गुंतकल सुलेहाल्ली–सिकंदराबाद- काजीपेट से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। अर्थात इस दौरान यह गाडी काचीगुडा एवं कुरनूल सिटी स्टेशनों पर नहीं जायेगी।