झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि कोहरे के मौसम के चलते निरस्त, आंशिक निरस्त की गई गाडियों की प्रभावी तिथि को बढाया गया है। इसके तहत निरस्तीकरण : 11106 झांसी-कोलकाता साप्ताहिक प्रभावी तिथि 7 से 28 फरवरी से बढ़ा कर 6 मार्च से 27 मार्च तक कर दिया गया है। 11105 कोलकाता-झांसी को प्रभावी तिथि 9 फरवरी से 1 मार्च से बढ़ा कर 8 मार्च से 29 मार्च कर दिया गया है। 14309 उज्जैनी एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन को प्रभावी तिथि 5 फरवरी से 27 फरवरी से बढ़ा कर 4 मार्च से 1 अप्रैल, 14310 उज्जैनी एक्सप्रेस को प्रभावी तिथि 4 फरवरी से 26 फरवरी से बढ़ा कर 3 मार्च से 31 मार्च तक कर दिया गया है।
आवृत्ति में कमी : 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल दैनिक निरस्तीकरण का दिन प्रारम्भिक स्टेशन से सोमवार, गुरूवार प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी फरवरी 2020- 03, 06,10,13,17, 20, 24, 27, बढ़ी हुई प्रभावी तिथि मार्च 2020- 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30। 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल निरस्तीकरण का दिन प्रारम्भिक स्टेशन से मंगलवार, शुक्रवार प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि फरवरी 2020- 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28, बढ़ी हुई प्रभावी तिथि मार्च 2020-03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31।
आंशिक निरस्तीकरण : 12177 हावड़ा-मथुरा चम्बल एक्सप्रेस साप्ताहिक आगरा केंट – मथुरा के बीच निरस्त रहेगी प्रभावी तिथि 07 फरवरी से 28 फरवरी बढ़ी हुई प्रभावी तिथि 06 मार्च से 27 मार्च तक, 12178 मथुरा-हावड़ा चम्बल एक्सप्रेस साप्ताहिक आगरा कैण्ट-मथुरा के बीच निरस्त रहेगी प्रभावी तिथि 03 फरवरी से 24 फरवरी, बढ़ी हुई प्रभावी तिथि 02 मार्च से 27 मार्च तक है।