झांसी। नई दिल्ली नार्थ ब्लाक में आल इंडिया री इम्प्लॉयड एक्स सर्विसमेन एसोसिएसन का प्रतिनिधि मंडल ने कार्यकारी अध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में जनरल सेकेट्री जगदीश महता, संयोजक नीरज श्रीवास्तव, दिल्ली एरिया के पदाधिकारी संजय यादव व राजीव ज्वाइंट सेकेट्री की एस्टेब्लिशमेंट डीओपी एण्ड टी में विभिन्न अधिकारीयों, डिप्टी सेकेट्री, ज्वाइंट सेकेट्री व सेक्सन अधिकारियों के मध्य चर्चा हुई। बताया गया कि पे फिक्सेशन ड्राफ्ट फाइनल स्टेज पर तैयार है। जेएस(ई) ने सभी को ड्राफ्ट पर विचार एवं उचित राय देने की बात की। उन्होंने कहा कि यदि कोई अन्य परिवर्तन करना चाहते हैं तो फिर भी अपनी राय दें। इस दौरान कई मुद्दे जैसे इग्नोरेबल पार्ट, डीए ऑन पेंशन आदि को धैर्य से सुना। उन्होंने बताया कि आवश्यक परिवर्तन यदि सम्भव हुआ तो किया जाएगा और ओएम शीघ्र जारी करने की सान्त्वना भी दी। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पडऩे पर किसी भी समय एसोसिएसन को बुलाया जा सकता है। लगभग 1 घण्टे की मुलाकात एसोसिएसन के लिए हर प्रकार से संतुष्टि पूर्ण रही। पूर्व ज्वाइंट सेकेट्री ज्ञानेंद्र त्रिपाठी के ट्रांसफर के बाद यह संघठन की पहली सफल मीटिंग रही। सभी ने पूरी तरह सन्तुष्टि करने का प्रयास किया और ओएम शीघ्र जारी करने का अनुरोध करते हुए बतताया कि बहुत से पूर्व सैनिक बेसब्री से इसकी प्रतीक्षा कर रहे है, उनमें से कुछ जल्द ही रिटायर भी होने वाले हैं।