झांसी। शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयकर तिराहा पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि देश की आजादी में चंद्रशेखर आजाद का नाम लेते ही उनकी वीर गाथायें याद आने लगती हैं वे स्वतंत्रता संग्राम के महायोद्घा थे। विशिष्ट अतिथि बृजेन्द्र व्यास ने कहा कि भगवान दास माहौर व चंद्रशेखर आजाद ने जीवन भर अंग्रेजों से लोहा लिया व अपना जीवन केवल देश के लिए जिया।
अध्यक्षता करते हुए शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद मात्र १५ वर्ष की आयु से ही महात्मा गांधी के आंदोलन से जुड़ गये और जब उनसे पूछा कि उनका नाम क्या है तो उन्होंने कहा आजाद, पिता का नाम स्वतंत्रता, घर का पता जेल है तो उन्हें १५ कोड़ों की सजा दी गयी और वे हर कोड़े पर वंदेमातरम का बेखौफ नारा लगाते रहे वे आजाद थे आजाद ही रहे। उन्हें शत-शत नमन। उक्त अवसर पर राजेन्द्र रेजा, शंभू सेन, मनीराम कुशवाहा, गिरजाशंकर राय, प्रकाश गुप्ता, निर्मोही आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।