झांसी। सीपरी बाजार ओवर ब्रिज की समस्या को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ के नेतृत्व में कांग्रेसियों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला। इस दौरान पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने जिलाधिकारी से सीपरी क्षेत्र को आपदा घोषित की मांग की। शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि व्यापारियों का व्यापार चौपट हो चुका है। अत: उन्हें जीएसटी में विशेष छूट व नगर निगम से हाऊस टैक्स माफ किया जाये व अतिशीघ्र सर्विस लाइन व पुल का निर्माण हो। जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुये कहा कि अतिशीघ्र सीपरी बाजार का निरीक्षण करेंगे व ओवर ब्रिज से संबंधित समस्याओं का निराकरण करेंगे। प्रतिनिधि मण्डल में प्रमुख रूप से राजेन्द्र रेजा, डॉ. विजय भारद्वाज, मनीराम कुशवाहा, अजय जैन, शंभू सेन, जितेन्द्र सिंह भदौरिया, मुन्नू ठाकुर, प्रकाश गुप्ता, नीता अग्रवाल, जयकरन निर्मोही, अभिषेक दीक्षित, अनिल झा, राजकुमार, सुरेश बबेले, अरिदर्मन सिंह, गिरजाशंकर, रवि राठौर आदि लोग उपस्थित रहे।