- जेडीए की आय में बढ़ोत्तरी को आयुक्त ने सराहा
झांसी। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने वर्ष दर वर्ष झांसी विकास प्राधिकरण की बढ़ती आय पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा वित्तीय वर्ष समापन तक और आय करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने सारंध्रा नगर व पीतांबरा आवासीय योजना आज रात तक नगर निगम को हस्तांतरण कर दिए जाने के निर्देश। उन्होंने नगर में डिमांड सर्वे करने के निर्देश ताकि कितने आवासों की आवश्यकता है उसे पूरे किए जाने के प्रयास किए जाएं। झांसी विकास प्राधिकरण को 100 आवासों की कॉलोनी 2 बीएचके की बनाए जाने के निर्देश दिए।
आज मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा अध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा आयुक्त कार्यालय के सभागार में झांसी विकास प्राधिकरण की 78 वीं प्राधिकरण बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए उक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2018 को 3884.74 लाख की आय हुई तथा 31 मार्च 2019 को 3408.83 लाख आय हुई। वर्ष 2020 माह फरवरी में अब तक 4876.72 लाख हो चुकी है जबकि वित्तीय वर्ष समापन में एक माह अवशेष है। उन्होंने कहा कि इस माह का सदुपयोग करते हुए भूखण्ड बिक्री बढ़ाएं तथा भवन पंजीकरण में भी तेजी लायेें इससे भी आय बढ़ेगी तथा उपलब्ध दुकानों की बिक्री को बढ़ाने हेतु कार्रवाई करें। बोर्ड बैठक में 24 दिसंबर 2019 की प्राधिकरण बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय मुक्ताकाशी मंच की शुल्क बढ़ोतरी व क्राफ्ट मेला मैदान की प्रतिदिन शुल्क बढ़ोत्तरी पर चर्चा की गई। मण्डलायुक्त ने कहा कि किसी को भी छूट न दी जाए तो प्रतिदिन शुल्क निर्धारित की गई धनराशि वह अवश्य ली जाए। उन्होंने अवैध कॉलोनी पर की जा रही कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अवैध निर्माण पर ऐसे कार्रवाई हो कि लोगों में साफ संदेश जाए कि अवैध निर्माण करेंगे तो उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा।
बैठक में कैटिल कॉलोनी के संबंध में निर्णय लिया गया कि झांसी प्राधिकरण भूमि उपलब्ध कराएं ताकि नगर निगम उस स्थान पर कैटिल कॉलोनी निकासित कर सके। बोर्ड बैठक में बताया गया कि झांसी महायोजना 2021 में ट्रांसपोर्ट/बस स्टैण्ड की स्थापना हेतु ग्राम कोछाभावर मे 58.68 हेक्टेयर भूमि प्रस्तावित की गयी तथा काश्तकारों से बात कर ली गई। अध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण ने कहा कि कमेटी बनाकर सर्वे करने के निर्देश दिये। अध्यक्ष ने प्राधिकरण की आय बढ़ाने हेतु सुझाव देते हुए कहा कि नगर में 15 से 20 लाख के बीच 2 बीएचके आवास की कॉलोनी बनाएं। कॉलोनी बनाने से पूर्व बाउंड्री, पेयजल, सड़क, विद्युत, सीवर सिस्टम, कमन्यूरी सेंटर सहित समस्त सुविधाएं सुनिश्चित कर लें, ऐसा करने से लोग जल्द आकर्षित होंगे। उन्होंने बताया कि बड़े बिल्डर्स जो कॉलोनी बनाते हैं। वहां गरीबों के मकान नहीं बनाते जबकि उन्हें गरीबों के लिए भी आवास बनाना होता है। उन्होंने जेडीए के अब तक के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और अपेक्षा की कि प्राधिकरण अपनी आय के साथ यहां की गरीब जनता के लिए आवास बनाएं जहां उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध हो। इस मौके पर नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित, सचिव जेडीए त्रिभुज विश्वकर्मा, वित्त अधिकारी ज्योति विपिन भदोरिया, अपर निदेशक कोषागार रामकृपाल सहित लोक निर्माण, जल संस्थान, विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।