झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की सुचिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, गड़बड़ी पाए जाने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट आवश्य उपस्थित रहें। जिलाधिकारी द्वारा न्यायमूर्ति आत्माराम खैर इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान चल रही इतिहास की परीक्षा में 131 छात्रों के सापेक्ष 125 छात्रों की उपस्थिति थी। मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक उपलब्ध थे। उन्होंने तहसील गरौठा के अखंडानंद जनता इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया और वहां 66 छात्र-छात्राओं द्वारा इतिहास की परीक्षा दी जा रही थी जिसके सापेक्ष 62 की उपस्थिति थी। परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित थे। उन्होंने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा संचालित सीसीटीवी कैमरे को देखा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी दशा में सीसीटीवी कैमरे बंद न हों। प्रदेश स्तर पर लगातार परीक्षा की मॉनिटरीगं की जा रही है अत: परीक्षा के दौरान सतर्कता बनाए रखें।
जिलाधिकारी द्वारा तहसील गरौठा का औचक निरीक्षण कर विभिन्न पटलों का सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील में राहत वितरण हेतु 45 करोड़ रूपया की धनराशि को तत्काल वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वितरण में किसी भी तरह की शिकायत यदि प्राप्त होगी तो कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने तहसील गरौठा में 5 वर्षों से अधिक लंबित 25 राजस्व वादों पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि उक्त वादों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए निस्तारण पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि भविष्य में भी संपूर्ण समाधान में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयावधि व गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी श्री आन्द्रा वामसी ने तहसील गरौठा का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि मुख्य मार्ग से तहसील के अंदर एपैक्स रूट का निर्माण तत्काल प्रारंभ कराया जाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी गरौठा अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार सहित अन्य पटल सहायक उपस्थित रहे।