झांसी / दतिया। 25 जुलाई को रेलवे सुरक्षा बल आउट पोस्ट दतिया पर HUMAN TRAFFICKING के सम्बन्ध में जन जागरूकता अभियान के तहत स.उप नि. आर के अहिरवार हमराह स्टाफ HC मनोज यादव, HC अब्दुल शफीक़ तथा Hc चंद्रभान यादव DHARTI SANSTHAN DATIYA के जिला संन्वयक एस आर चतुर्वेदी के साथ स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों को चेक किया गया तथा यात्रियों को Human Trafficking, ACP रोकथाम व TOPB के संबन्ध में अवगत कराकर जागरुक किया गया।
इस दौरान यात्रियों को मानव तस्करी, बाल तस्करी के सम्बन्ध में, बिना कारण के ACP करने व यात्रा के दौरान अपने मोबाइल फोन, समान को सुरक्षित रखने व जहरखुरानी के संबंध में जागरूक करते हुए बताया गया कि यात्रा के दौरान कोई समस्या आने पर ऑन ड्यूटी स्टाफ या टोल फ्री नंबर 139 , Human Trafficking टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचित करने की जानकारी दी ।