झांसी। नगर विधायक रवि शर्मा ने झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना फेज–II के अंतर्गत जोन 2A एवं 2B (दरीगरान) में बन रहे OHT शिरोपरि जलाशय व CWR का भूमि पूजन बुधवार को किया। प्रारंभ में कार्यक्रम संयोजक प्रदीप उपाध्याय सभासद पप्पू यादव ने नगर विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेयजल पुनर्गठन योजना फेज–II के अंतर्गत जोन 2A में 2250 कि.ली. क्षमता का शिरोपरि जलाशय 1650 कि.ली. क्षमता का भूमिगत जलाशय एवं 18018 मी. वितरण प्रणाली तथा जोन 2B (दरीगरान) 750 कि.ली. क्षमता के ऊपरी जलाशय 950 कि.ली. का भूमिगत जलाशय तथा 2704 मी. वितरण प्रणाली एवं अन्य कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि झांसी में जो घर-घर तक पानी पहुंचाने की कवायद की थी लंबे संघर्ष के बाद उक्त योजना धरातल पर दिखाई दे रही है।
नगर विधायक ने कहा कि फेज–I व फेज–II में कुल 22(OHT) पानी की टंकी तथा 19 CWR का निर्माण होगा। पाइप लाइन के माध्यम से प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। झाँसी के जनमानस की बहुत समय से की जा रही मांग आज धरातल पर तेजी से बढ़ रही है।
तेजल पुनर्गठन योजना फेज–I का कार्य गुमनावारा क्षेत्र में पूर्ण कर पानी लोगों के घर तक पहुंचने लगा है।
उन्होंने कहा कि फेज–II का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिससे जोन 2A के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों को पूर्ण हो जाने के उपरांत सिमरधा, महेंद्रपुरी कॉलोनी, ग्वालियर रोड, वार्ड लहर गिर्द प्रथम में अयोध्य पुरी कॉलोनी, बालाजी रोड, बूढ़ा एवं जोन 2B में वार्ड बाहर दतिया गेट द्वितीय, मुकरयाना, अलीगोल प्रथम, अलीगोल द्वितीय, मेवातीपुरा आंशिक आदि क्षेत्र लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर अमृत तेजल पुनर्गठन के अधिशासी अभियंता अमित कुमार, सुधाकर मिश्रा विधायक प्रतिनिधि, कार्यक्रम संयोजक प्रदीप उपाध्याय, वरिष्ठ समाजसेवी एवं ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष दिलीप पांडेय, सभासद रामकुमारी यादव, मंडल अध्यक्ष ऋषि सैनी, वार्ड अध्यक्ष सत्यकाम पुरोहित, कल्लू पुरी, विधायक प्रतिनिधि गोकुल दुबे, सुनील नैनवानी, लखन कुशवाहा, मुकेश सोनी, निर्दोष अग्रवाल, अनिल सोनी, नीरज गुप्ता, पप्पू यादव, नवनीत दीक्षित, मनीष पाठक, गोल्डी शर्मा, मुकेश यादव, रामबहादुर त्रिपाठी, कमल सहगल, सुजीत तिवारी, बृजेश मिश्रा, विवेक परिहार, शिवाकांत पिपरिया, सोनू भटनागर, बंटी गुर्जर, सचिन गुर्जर, सौरव बाजपेई, आशीष तिवारी, सुदीप महाराज, राहुल दुबे, रवि पाल, राज मिश्रा, राहुल तिवारी, पप्पू यादव, धर्मेंद्र दुबे, गोलू उपाध्याय, मुकेश सहगल, धीरज गोस्वामी, जगपाल यादव, बाबा सेन, सचिन यादव आदि मौजूद रहे।