- इन्टैक झांसी चैप्टर का जागरूकता समारोह सम्पन्न
झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज झांसी के जिम्नेशियम हाल में इन्टैक झांसी चैप्टर के जागरूकता समारोह का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त मेजर जनरल एलके गुप्ता चेयरमैन इंडियन नेशनल ट्रस्ट फ ॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हैरिटेज ने बताया कि इन्टैक वर्ष 1984 से प्राचीन धरोहरों को संरक्षित व उन्हें अतिक्रमण से मुक्त कराने एवं भारतीय संस्कृति को मूल रूप में बनाये रखने के लिये अपने 206 चैप्टर्स के साथ समर्पित भाव से कार्य कर रही है। आज झांसी में नये नेतृत्व को कमान दी है जिससे वे पूरी निष्ठा से बुन्देली संस्कृति ए लोक कलाओं एवं प्राचीन धरोहरों की जानकारी दुनिया तक पहुँचाने के लिये कार्य कर सकें। इसमें अधिक से अधिक युवाओं को जोडऩे की आवश्यकता है जिससे उन्हें अपने प्राचीन गौरवशाली अतीत की जानकारी हो सके।
समारोह के मुख्य वक्ता राज्य मंत्री हरगोविन्द कुशवाहा ने देश भर में संस्कृति का अलख जगाने वाली संस्था इन्टैक को बधाई देते हुए कहा कि प्राचीन संस्कृति व धरोहरों का गौरव यथावत बनाये रखने के लिये इन्टैक द्वारा जो प्रयास किये जा रहे हैं वे सराहनीय हैं। उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड की संस्कृति विश्व की प्राचीनतम संस्कृति है जहां से विश्व बन्धुत्व व भाई चारे का सन्देश पूरे संसार को मिला। समारोह की अध्यक्ष इन्टैक की वरिष्ठ सदस्य कृष्णा गुप्ता ने इन्टैक के कार्यों की सराहना की और कहा कि विश्व पर्यटन के नक्शे पर झांसी को लाने हेतु वे झांसी चैप्टर के पदाधिकारियों को पूर्ण सहयोग देंगी। विशिष्ट अतिथि कैप्टन अरविन्द शुक्ला ने भी इन्टैक के कार्य कलापों की जानकारी देते हुए सभी से मिल जुल कर अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाने की अपील की। समारोह में महामंत्री बुन्देलखण्ड सेवा मण्डल सालिग राम राय, प्राचार्य बीकेडी डा. बाबूलाल तिवारी, इतिहासकार मुकुन्द मेहरोत्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, सन्तोष शर्मा, पन्नालाल असर, अर्जुन सिंह चांद, डा.शोभा पाण्डेय अलख साहू आदि उपस्थित रहे। संचालन सह संयोजक अरविन्द कुमार ओझा ने व आभार संयोजक इन्टैक राजीव शर्मा ने प्रकट किया।












