झांसी। मंडल रेल प्रबंधक झांसी के निजी सहायक आशीष अग्रवाल को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए रेल मंत्रालय द्वारा व्यक्तिगत उत्कृष्ठता पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल को 9000 रूपये का नगद पुरूस्कार प्रदान किया गया। कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा श्री अग्रवाल को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी गई। श्री अग्रवाल की कार्य के प्रति ईमानदारी एवं समर्पण अनुकरणीय है, उनकी कार्य शैली अन्यकर्मियों को कार्य क्षेत्रों में कड़ी मेहनत करने हेतु भी प्रेरित करेगी।











