झांसी। ईसीसी सोसायटी के चुनाव में निर्दलीय मोर्चा ताल ठोकेगा। सभी विभागों के ताकतवर व लोकप्रिय कर्मचारी इसके बैनर तले चुनाव लड़ेंगे। सोसायटी के वर्तमान डेलीगेट संजय कंचन ने इसकी घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि सोसायटी में रेलकर्मियों के करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है, जिसका पर्दाफ ाश मय सबूतों के साथ शीघ्र किया जाएगा।
दरअसल, ईसीसी सोसायटी के चुनाव की प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू हो रही है। कंचन ने समान विचारधारा वाले संघठनों से मोर्चे को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि सोसायटी के कर्ताधर्ताओं द्वारा रेलकर्मियों के करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई है, इसके सारे सबूत मौजूद हैं। स्वयं सोसायटी की बेलेंस शीट में 250 करोड़ रुपये ऐसी फर्जी सोसायटी में डूबे हुए बताए गए हैं, जिसका अब कोई पता ठिकाना नही है। इन 250 करोड़ रुपये में से केवल 75 लाख की वसूली दिखाई गई है। इसी तरह सोसायटी में कर्मचारियों की नियुक्तियों में जमकर हेरफेर किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कतिपय नेताओं ने अपने ब’चों को सारे नियम कायदे एक तरफ रख नियुक्त किया गया है। इनके वेतन आदि का खर्चा कर्मचारियों की खून पसीने की कमाई से किया जा रहा है। इसी तरह एक पूर्व शेयर दलाल को करोड़ो रूपये बिना गारंटी के दिये गए जो डूब गए हैं। ऐसे ही कई घोटालों का राजफाश जल्द ही किया जाएगा। मामला जो भी हो, किन्तु संजय कंचन के नेतृत्व में निर्दलीय मोर्चा के ताल ठोक देने से मान्यता प्राप्त संगठनों के नेताओं में हलचल मच गयी है और ईसीसी सोसायटी का चुनाव के हंगामी होने की सम्भावनाएं बढ़ गयी है।