झांसी। कांग्रेस के प्रदेश व्यापी किसान जन जागरण कार्यक्रम के तहत आज उपजिलाधिकारी झांसी को बबीना व झांसी विधानसभा का संयुक्त रूप से ज्ञापन जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर शहर अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ एवं उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह परीछा, नीता अग्रवाल के नेतृत्व में दिया गया। इस दौरान मनीराम कुशवाहा, गिरजाशंकर राय, अमरचंद्र आर्य आदि ने ने उपजिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए, गेहूं का 3200 रुपए व बिजली का बिल हाफ और किसानों का कर्जा माफ हर हाल में होना चाहिए। इसके अलावा अन्ना पशुओं से होने वाले नुकसान पर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए, क्योंकि किसानों की खड़ी फसल को अन्ना जानवर बर्बाद कर देते हैं, और उसका मुआवजा कहीं काउंट ही नहीं हो पाता। कांग्रेसियों ने कहा गांव गांव गौशाला दो, वर्ना रखवाली भत्ता दो, सूखा, ओला, वृष्टि, वर्षा की मार, तुरंत मुआवजा दे सरकार। इस मौके पर पूर्व विधायक ब्रजेन्द्र व्यास, शहनाज हुसैन, प्रभापाल, सरला भदौरिया, मुन्नी कनोजिया, मुन्नी अहिरवार, नफीसा सिद्दीकी, अविदा, मनीष रायकवार, आशीष दीक्षित, रामकुमार यादव, अमित डेंगरे, मनीराम कुशवाहा, प्रीतम सिंह, चन्द्रभान, राहुल यादव, केशव बाल्मीक सहित दर्जनों किसान शामिल रहे। इसी प्रकार उपजिलाधिकारी टहरौली को ज्ञापन राज्यपाल सिंह बुंदेला, राजेन्द्र पटेल के नेतृत्व में दिया गया। उप जिलाधिकारी गरौठा को प्रेम नारायण सिंह पाल जिला झाँसी प्रभारी के नेतृत्व में चंद्र प्रकाश चौरसिया, दीपेंद्र परिहार, दीपू अस्ता, महिपाल प्रजापति, राजेन्द्र पटेल, सोनल पटेल, सियाराम प्रजापति, जुमन कुरैशी, जेजे मिश्र, विपिन दुबे, गोविन्द दास पाण्डेय आदि ने दिया। उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर को भगवानदास कोरी अध्यक्ष जिला काँग्रेस कमेटी झांसी के नेतृत्व में अशोक गुप्ता, सुनील दुबे, शाहिद खान, सुरेश नगाइच सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देने में सहयोग किया।