• पीडब्लूडी व कृषि के अफसरों के अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण तलब
    झांसी। संपूर्ण समाधान दिवस के निरीक्षण पर तहसील टहरौली पहुंचे मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा का तहसील टहरौली में व्यापक गंदगी से सामना हुआ। उन्हें संपूर्ण समाधान दिवस का रजिस्टर अपूर्ण, फाइलों का रख रखाव बेहद असंतोष जनक मिला। अव्यवस्थाओं पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। एसडीएम व तहसीलदार को सभी व्यवस्थाओं को सुचारू करने के निर्देश दिए। तहसील टहरौली के निरीक्षण में संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त आवेदको की फाइल अलमारी के पीछे पड़ी होने पर तहसीलदार को फटकार लगाई। उन्हें भूलेख अनुभाग में निरीक्षण के दौरान कोई नहीं मिला। मंडलायुक्त ने कहा कि यदि कोई रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर दे तो कौन जिम्मेदार होगा। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर का निरीक्षण किया जो अपूर्ण था। उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि रजिस्टर को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण व क्या हुआ उसको लिखा क्यों नहीं। उन्होंने निस्तारण में भी लापरवाही पर फटकार लगायी।
    उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस भूतल पर स्थित सभागार में आयोजित हो ताकि वृद्ध दिव्यांग आदि आवेदकों को परेशानी ना हो। शिकायत का निस्तारण गुणवत्ता परक न होने पर पुन: निस्तारण के आदेश दिए। लोक निर्माण व कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में लगभग 50 से शिकायतें किसानों द्वारा पीएमएफएस की प्राप्त हुए। मंडलायुक्त ने कहा कैंप आयोजित कर सभी आवेदनों का निस्तारण किया जाए। जो भी किसान के प्रपत्रों में कमियां हों उन्हें दूर किया जाए। पेयजल समस्या के निदान हेतु जल संस्थान संवेदनशील होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था समस्या है अत: विभाग पर्याप्त जलापूर्ति हेतु रणनीति बनाते हुए कार्य करें। इस दौरान कमलेश लंबरदार ने पत्र देते हुए कहा कि क्षेत्र में लगभग 25 गांव के किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि से जोड़ा जाना है ताकि उन्हें लाभ प्राप्त हो सके। मंडलायुक्त ने कैम्प आयोजित कर किसानों को योजना में पंजीकृत करने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण समय सीमा में और गुणवक्ता के साथ किया जाए। इस मौके पर एसडीएम तहसीलदार लक्ष्मी नारायण आदि उपस्थित रहे।