मडावरा (ललितपुर)। जिलाधिकारी ललितपुर एवं पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम0 एम0 बेग के निर्देशन पर अवैध शराब कारोबारी कबूतरा डेरा पर प्रशासन का संयुक्त रूप से महाबली के साथ अभियान चलाया गया। मडावरा तहसील में स्थित ग्राम तिसगना मण्डी के सामने स्थित सिंचाई विभाग की जमीन पर अबैध कब्जा कर कबूतरा जाति डेरा जमाकर अबैध शराब का कारोबार कर रहा था। जिसको लेकर प्रशासन का सयुंक्त डंडा चला और जेसीबी से खुदाई कर भूमिगत ड्रमों से 52 लीटर कच्ची देश शराब बरामद की गई तथा 150 लीटर लहन नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर आवकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही को अंजाम दिया गया। पुलिस, प्रशासन व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हडकंप मचा रहा। इस दौरान उप जिलाधिकारी मडावरा के0के0 सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम नारायण सिंह, आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, राकेश कुमार, महिला सिपाही ममता, शिव शंकर सिंह लेखपाल, आबकारी पुलिस सुरेन्द्र सिंह, ललन सिंह, अंजनी पाल, यशबीर सिंह सहित पुलिसकर्मी द्वारा कार्यवाही की गई ।