झांसी। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल के झांसी-कानपुर लाइन के दोहरीकरण के तहत सरसोकी से ऊसरगांव स्टेशन के बीच 17.585 किमी दोहरी लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। इस लाइन का निरीक्षण पूर्वोत्तर मंडल के रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मो. लतीफ खान द्वारा चार मार्च को किया जाएगा। सीआरएस की हरी झण्डी मिलने के बाद सरसोकी-ऊसरगांव खण्ड पर भी डबल ट्रैक पर गाडिय़ां दौडऩे लगेंगीं।
गौरतलब है कि मण्डल के झांसी-कानपुर लाइन के दोहरीकरण के अंतर्गत 206 किमी तक काम होना है। इसमें झांसी-पारीछा खण्ड में 24 किमी, पारीछा-नंदखास खण्ड में 19 किमी एवं पिरौना-एट-भुआ खण्ड में 27 किमी अर्थात 70 किमी मार्ग पर गाडिय़ां दौडऩे लगी हैं। सीआरएस द्वारा आज प्रात: उरई सेक्शन में बनाए गए नए स्टेशन सरसोकी, आटा से लेकर ऊसरगांव तक डबल ट्रैक का निरीक्षण किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार सरसोकी-ऊसरगांव खण्ड डबल ट्रैक के निरीक्षण के लिए सीआरएस बुधवार को प्रात: साढ़े सात बजे तकनीकी टीम व अधिकारियों के साथ झांसी से रवाना होंगे। 9.25 बजे सरसोकी पहुंच कर वहां से 9.25 बजे खाली ट्रेन से कालपी तक का निरीक्षण करेंगे। 9.50 बजे कालपी पहुंच कर वहां से 17 बजे मोटर ट्राली से सरसोकी-आटा-उसरगांव टै्रक का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद उरई तक का ट्रैक पर स्पीड ट्रायल किया जाएगा। यदि निरीक्षण में सब कुछ ठीक ठाक रहा तो सीआरएस की हरी झण्डी मिलने के बाद इस खण्ड पर भी गाडिय़ों का दौडऩा शुरू हो जाएगा।