• दस झुलसे, मृतकों को आर्थिक सहायता की घोषणा
    झांसी। जनपद के थाना मोंठ के दो अलग-अलग गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से धान के खेतों में काम कर रहे चार मजदूरों की मौत हो गयी जबकि दस बुरी तरह झुलस गये। क्षेत्रीय भाजपा विधायक सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
    बताया जाता है कि जनपद के कस्बा मोंठ के कालिंद्री के पीछे रेलवे लाईन के पास ब्रजेन्द्र कुमार तथा ग्राम बुढ़ावली में प्रदीप कुमार अहिरवार के खेतों में आज स्थानीय एवं बाहर से आये दर्जनों मजदूरों द्वारा धान की रोपाई की जा रही थी तभी सायं करीब चार बजे अचानक तेज आवाज के साथ दोनों खेतों में आकाशीय बिजली गिरी। बिजली की चपेट में एक दर्जन से अधिक मजदूर आ गये, जिसमें चार मजदूरों की मौके पर मौत हो गयी और करीब दस मजदूर गंभीर रुप से झुलस गये। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी तथा कोतवाल धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने सरकारी ए बुलेंस मौके पर भिजवायी और स्वयं दोनों अधिकारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंच गये।
    आकाशीय बिजली से झुलसे सभी चौदह मजदूरों को सरकारी एम्बुलेंस एवं कुछ ग्रामीण अपने ट्रैक्टरों से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान लक्ष्मीपुर थाना मैलानी जिला लखीमपुर खीरी निवासी ओमकार (35) पुत्र जीवनलाल, महेन्द्र (19) पुत्र विश्राम सिंह, ग्राम बुढ़ावली थाना मोंठ निवासी संजू (16) पुत्री प्रदीप कुमार अहिरवार व बड़ापुरा कस्बा मोंठ निवासी सरोज (35) पत्नी लालता कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा झुलसों मेंं सरोज यादव (32) पत्नी हरेराम निवासी बिहरौना थाना बहरी जिला दरभंगा बिहार, राजकुमारी (35) पत्नी बाबूलाल कुशवाहा निवासी अखाड़ापुरा मोंठ, रामप्रताप (24) पुत्र पूरन लाल, रामसागर (35) पुत्र वनमाली निवासी लक्ष्मीपुर थाना मैलानी जिला लखीमपुर खीरी, जयदेवी (35) पत्नी स्व. काशीराम वंशकार, चन्द्रकुमारी (33) पत्नी प्रदीप कुमार अहिरवार, रिंकी (17) पुत्री राजेन्द्र, राजू (25) पुत्र भरतलाल निवासी ग्राम बुढ़ावली थाना मोंठ, रामनरेश (32) पुत्र मदनमोहन निवासी ग्राम भरोसा, गुड्डी (35) पत्नी कृष्णकुमार निवासी मुहल्ला अखाड़ापुरा मोंठ को उपचार हेतु झांसी मेडिकल कालेज भेजा गया। घटना की सूचना पर भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत, जिलाध्यक्ष जमुना कुशवाहा, स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष अनुरुद्घ कुमार यादव भी अस्पताल पहुंचे व घायलों के हाल-चाल जाने।
    वहीं कालिंद्री के पीछे रेलवे लाईन के पास आकाशीय विद्युत से सरोज (35) पत्नी लालता कुशवाहा की मौत हुयी, जबकि यहां दो मजदूर झुलस गये। ग्राम बुढ़ावली में प्रदीप अहिरवार के खेत में लखीमपुर खीरी के दो मजदूर महेन्द्र एवं ओमकार तथा प्रदीप अहिरवार की पुत्री संजू (16) की मौत हुयी। प्रदीप की पत्नी चन्द्रकुमारी (33) गंभीर रुप से झुलस गयी।
    मौत दर मौत का साया
    बताया जाता है कि बुढ़ावली निवासी प्रदीप अहिरवार की करीब चार माह पहले आकस्मिक दुर्घटना में मौत हो गयी थी और आज आकाशीय बिजली गिरने से उसकी पुत्री संजू की मौत हो गयी और पत्नी चन्द्रकुमारी झुलस गयी।
    चार-चार लाख की आर्थिक सहायता
    एसडीएम मंजूर अहमद अंसारी ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के तहत मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये एवं घायलों को उपचार के लिये हरसंभव मदद दिलायी जायेंगी। सीएमओ झाँसी डॉ. सुशील प्रकाश भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के हाल-चाल जाना।