झांसी। मध्य प्रदेश के सीमावर्ती ओरछा रेलवे स्टेशन व आजादपुरा के मध्य मोटरसाइकिल सवार झांसी के युवक को हमलावरों ने गोली मार दी। दो गोली लगने से युवक घायल हो गया। पुलिस घायल को उठाकर अस्पताल ले गई।
झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रायगंज निवासी दीपक भार्गव घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर ओरछा दर्शन के लिए जा रहा था। जब वह ओरछा रेलवे स्टेशन से आजादपुरा के मध्य रास्ते में जा रहा था, तभी हमलावरों ने उस पर गोलियां दागी। एक गोली उसके गुटने में तथा दूसरी उसके पैर में घुस गई। जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गया। सूचना मिलते ही ओरछा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उठाकर अस्पताल ले गये, साथ ही घटना स्थल पर पड़ी घायल की मोटरसाइकिल भी ले गये। दीपक पर गोलीवार के पीछे रंजिश बतायी जा रही है। हमलावर कौन थे की पुलिस जांच कर रही है।