झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सीट उपलब्धता एवं आरामदायक यात्रा के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए गाडी सं 11109/10 झांसी-लखनऊ-झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच 7 मार्च से 7 मई तक अस्थाई रूप से जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही 9 मार्च से 11109/10 झांसी-लखनऊ-झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान कोच कम किया जा रहा है।