झांसी। ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा एफडीआई नीति एवं अन्य कानूनों के उल्लंघन को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को दिया। देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के आवाहन पर आज संपूर्ण देश में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन के अंतर्गत आज केट के राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी एवं झांसी कैंट के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दांगी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में व्यापारियों ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी झांसी को दिया। कैट की राष्ट्रीय मंत्री संजय पटवारी ने बताया कि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां लगातार भारत की एफडीआई की नीति का उल्लंघन का व्यापार कर रही हैं जिससे देश का स्वदेशी व्यापार प्रभावित हो रहा है इन कंपनियों पर अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पटवारी ने बताया कि रिटेल व्यापार वर्तमान में लगभग $950 वार्षिक का है रिटेल व्यापार में लगभग 45 करोड़ लोगों को रोजगार भारतीय व्यापारी प्रदान करते हैं। ऐसे में कॉमर्स कंपनियों द्वारा लगातार भारतीय व्यापार को प्रभावित किया जा रहा है जिसे बंद किया जाए। जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दांगी ने कहा कि कुछ बड़ी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने मनमानी रवैया और सरकार की इकॉमर्स पॉलिसी के प्रावधानों का लगातार उल्लंघन किया है जो इस पर रूप से सरकार की एसबीआई पॉलिसी में बिल्कुल प्रतिबंधित है उसके बावजूद भी यह कंपनियां फिल्म रूप से यह माल बेच रही हैं। महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि किसी भी कीमत पर भारतीय व्यापार को समाप्त होने नहीं दिया जाएगा विदेशी कंपनियां भारतीय कानून को तोड़ते हुए भारत के व्यापार को प्रभावित कर रही हैं जिसे बंद होना चाहिए। युवा के जिला अध्यक्ष मनीष रावत एवं महानगर अध्यक्ष चौधरी साहिल ने बताया कि विदेशी कंपनियों के खिलाफ आज देश भर में 700 जिलों में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है। सरकार से मांग है कि विदेशी कंपनियों पर अति शीघ्र प्रतिबंध लगाया जाए। इस अवसर पर व्यापारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए कहा कि एफडीआई कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं, विदेशी कंपनियां वापस जाओ के नारे लगा कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में व्यापारी नेता विजय गुप्ता, शकील खान, बंटी खटीक, सदा कृष्ण पाल सिंह, नगर महामंत्री अंकुर बट्टा, मृत्युंजय तिवारी, कृष्णा राय, अमित सर, सौरव यादव, रिंकू राय, विजित कपूर, कार्तिकेय शर्मा, शिवराज सिंह दांगी आदि उपस्थित रहे।