झांसी। यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा वार्षिक जैन मेले के उपलक्ष में गाडी सं 11108/11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस, 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी मेल, 19665/19666 उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी तथा 11801/11802 झांसी-इटावा एक्सप्रेस को अस्थायी रूप से 7 15 मार्च तक सोनागिर स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।