झांसी। रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व के समय यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने हेतु होली विशेष एक्सप्रेस गाडिय़ों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत 02597/02598 गोरखपुर-छशिम(ट) एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। गोरखपुर से गाड़ी सं 02597 प्रति शुक्रवार 6 व 13 मार्च एवं मुंबई सीएसटी से गाड़ी सं 02598 प्रति शनिवार 7 व 14 मार्च को चलेगी।
इसी प्रकार गाड़ी सं 09307/09308 इंदौर-पटना विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। इंदौर से गाड़ी सं 09307 शुक्रवार 6 मार्च को एवं पटना से गाड़ी सं 09308 शनिवार 7 मार्च को चलेगी।











