झांसी। झांसी जिला अस्पताल की दूसरी मंजिल से एक युवती के छलांग लगा देने से सनसनी फैल गई। यह तो संयोग ही रहा कि युवती शेड पर गिरी जिससे वह मामूली घायल हो कर बच गई। महिला की दिमागी हालत ठीक नहीं होना बताया जा रहा है।

दरअसल, चिरगांव थानान्तर्गत ग्राम बढई निवासी युवती मानसिक रोगी है। उसका कई वर्षों से इलाज चल रहा है। इलाज के सिलसिले में वह अपने भाई सुनील व अन्य तीमारदारों के साथ मंगलवार को झांसी जिला अस्पताल आई थी। यहां दूसरी मंजिल पर मानसिक रोगी विशेषज्ञ डॉ जाफरी ने उसका परीक्षण किया और दवा आदि लिख कर दी। इसके बाद युवती चिकित्सक कक्ष से बाहर निकल आई। इसी दौरान अचानक उसने अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।

यह देख कर वहां अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि दूसरी मंजिल के नीचे टीन की छत थी । इससे वह सीधे नीचे नहीं गिरी, टीन शेड पर रह गई। हालांकि इस दौरान वह घायल हो गए। डॉ जाफरी ने मीडिया को बताया कि इसके बाद उसे टीन शेड से उठा कर प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कालेज भेज दिया गया है।