झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि 11126/25 ग्वालियर-रतलाम (सप्ताह में 4 दिन) एवं गाडी सं 21126/25 भिंड-रतलाम (सप्ताह में 3 दिन) से 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच स्थाई रूप से हटाकर उसके स्थान पर 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच स्थाई रूप से लगाया जा रहा है द्य विवरण निम्नवत है। यह व्यवस्था 11126 ग्वालियर-रतलाम गाड़ी में 24 मार्च से एवं 11125 रतलाम-ग्वालियर गाड़ी में 25 मार्च से प्रभावी होगी। जबकि 21125 रतलाम-भिंड गाड़ी में 27 मार्च से व 21126 भिंड-रतलाम गाड़ी में 28 मार्च से प्रभावी होगी।