: कोविड 19 के विरुद्ध लड़ाई में रेलवे द्वारा निरंतर विभिन्न माध्यमो से योगदान किया जा रहा है। इस संकट की घड़ी  में बाजार में मास्क की उपलब्धता में कमी होने के कारण रेल कर्मी इस कार्य में भी अपना योगदान दे रहे हैं। अपने स्तर पर कार्य करते हुए परिचालन विभाग के ग्वालियर, बाँदा, झांसी आदि के स्टेशन प्रबंधको एवं रेलवे प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा  मास्क सिलवाए जा रहे है एवं अभी तक 300 मास्क तैयार कराए जा चुके है । इसके साथ ही कैरिज एन्ड वैगन विभाग द्वारा भी इस कार्य मे सराहनीय योगदान देते हुए अभी तक 3000 से ज्यादा मास्क एवं मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय द्वारा  1000 से ज्यादा मास्क  बनवा दिए गए है जिससे स्टाफ को इस संकट की घड़ी में मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। रेलवे के विभिन्न विभागों  के कर्मचारियों द्वारा राष्ट्र हित मे किया गया यह कार्य सराहनीय है । रेलवे राष्ट्र के साथ  कर्मियों के हित हेतु भी सतत प्रयासरत है.