झांसी। मुख्य लोको निरीक्षक फिरदोस खान ने लोको पायलट को आवश्यक निर्देश एवं सुझाव जारी किये हैं।
उन्होंने बताया कि आजकल के माहौल में कोरोना वायरस का संक्रमण की वजह से आपात स्थिति चल रही है और लॉक डाउन भी चल रहा है ऐसी विषम परिस्थितियों में रेलवे जरूरत के सामान को ढोने के लिए माल गाड़ी का संचालन कर रही है जिसके लिए लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को घर से बाहर निकलना पड़ रहा है। हो सकता है कि रनिंग रूम में विश्राम भी करना पड़े इसलिए लोको पायलट ध्यान रखें कि रनिंग रूम में जब रुक रहे हैं तो अपने बैग में पेपर की संख्या अधिक से अधिक लेकर जाएं,अपने बैग को किसी टेबल पर रखने के बजाय जमीन पर पेपर बिछा कर रखें। चादर बिछाने वाले से बिछवाने के बजाय स्वयं चादर का पैकेट लेकर स्वयं चादर बिछा लें,रनिंग रूम के बर्तनों का कम से कम इस्तेमाल करें खाना खाने की थाली कर्मचारी से साबुन से धुलवाएं यदि कर्मचारी कहता है कि थाली मैने धो के रखी है तो अपनी सुरक्षा करते हुए थाली को स्वयं साबुन से धो लें यह कार्य हमें कुछ ही दोनों के लिए करने हैं क्योंकि हमें स्वयं की सुरक्षा करनी है जब स्वयं सुरक्षित रहेंगे तो परिवार सुरक्षित रहेगा। परिवार सुरक्षित रहेगा तो और लोग भी सुरक्षित रहेंगे और इसी तरह से देश सुरक्षित हो जाएगा। रनिंग रूम में रूकने से मना ना करें इंजन में कार्य करते हुए भी स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखें। गलब्स पहने, मास्क पहने, अपने आपको ज्यादा से ज्यादा ढक कर रखें। यदि दस्ताने नहीं पहने हुए हैं तो किसी दूसरी वस्तु को हाथ लगाते समय सीधे हाथ ना लगा कर कागज के माध्यम से उस पर हाथ लगाएं। बार-बार हाथ धोते रहें।
इन विपरीत परिस्थितियों में जब कार्य करते हैं तो आप बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं साथ ही पूर्ण समर्पण भाव के साथ अपने कार्य का निष्पादन करें ।
फिरदोस खान
मुख्य लोको निरीक्षक ( झांसी)