झांसी। शराब के नशे में मदहोश एक सिपाहा ने सेमरी टोल प्लाजा की कैंटीन में पहुंचकर जमकर हंगामा किया व कर्मचारियों से भी अभद्रता की । शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा सिपाही को पकड़कर चिरगांव थाने लाया गया। यहां पर उसने गाली-गलौज की। पुलिस ने उसे मेडीकल परीक्षण के लिए भेज दिया। सिपाही कानपुर देहात का रहने बाला है। उसकी पुलिस लाइन झांसी में तैनाती है।
जिले के सेमरी टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर आशीष कुमार तिवारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार शाम करीब पांच बजे स्कूटी सवार वर्दी धारी एक सिपाही कानपुर से झांसी की ओर आ रहा था। जिसका नाम देबेंद्र यादव है। उसने सेमरी टोल प्लाजा की कैंटीन में नशे की हालत में पहुंचकर कर्मचारियों से गाली गलौज की। इसके बाद मारपीट पर आमादा हो गया। इसकी सूचना पीआरबपीआरबी 112 को दी। इसके साथ ही चिरगांव पुलिस को भी अवगत कराया ।
पुलिस ने हंगामा कर रहे शराबी सिपाही को पकड़ा तथा उसे थाने लाया गया। यहां आकर उसने थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ को गालियां देते हुए हंगामा किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सिपाही को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए सीएचसी पर भेजा । इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चर्चा का बाजार गर्म हो गया। इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।









