झांसी। लाक डाउन के चलते खनन माफिया ने चोरी छिपे बालू का जबरदस्त तरीके से अवैध खनन करना शुरू कर दिया है। इसका उदाहरण जनपद के बरुआसागर थाना क्षेत्र में देखने को मिला। इस क्षेत्र में जब बरुआ नाला के पास खनिज विभाग की टीम ने डाला छापा तो आंखें खुली की खुली रह गईं। यहां से कयी घन फिट बालू व बालू खनन में प्रयुक्त उपकरण आदि मिले। दरअसल, बरुआसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरुआ नाला घाट क्षेत्र में अवैध खनन माफिया के गुर्गे भारी मात्रा में अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर जिले के उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार खनिज विभाग की टीम ने पुलिस के सााथ घाट पर छापा मारा। छापे के पूर्व ही घाट पर अवैध खनन कर रहे लोग रफूचक्कर हो गये। टीम ने कई घन मीटर बालू सहित बालू खनन उपकरण मौके से बरामद कर लिए। टीम ने मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दीपक मिश्र की सुपुर्दगी में देकर अग्रिम कार्रवाई की। सूत्रों की मानें तो बरुआसागर थाना प्रभारी की कार्यय्रणाली से जनप्रतिनिधि भी नााराज हैं और इसकी शिकायत हाई लेवल पर की गई है।