झांसी। उमरे के झांसी वैगन मरम्मत कारखाना में कर्मचारियों की सुरक्षा को ताक पर रख कर घोर असुरक्षित तरीके से कार्य कराये जाने पर एनसीआरएमयू ने कड़ा ऐतराज जताया है।
वर्कशॉप प्रशासन पर आरोप लगाते हुए शाखा सचिव अजय शर्मा ने कहा कि कोरोना वाइरस वैश्विक महामारी के संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर द्वारा जारी SDOP स्थानीय राज्य प्रशासन के सुझावों और सावधानियों को दरकिनार करते हुए मुख्य कारखाना प्रबंधक एवं उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आर. द्वारा मौखिक आदेश से कर्मचारियों पर दबाव में कार्य कराया जा रहा है एवं आपत्ति उठाये जाने पर यूनियन को गलतबयानी के द्वारा गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। यूनियन की मांग पर मास्क ( यूज़ एंड थ्रो वाला सिर्फ एक) तथा हैंड सेनेटाइजर अवश्य उपलब्ध कराया गया है लेकिन निर्देशों के अनुसार कार्य स्थल तथा कार्यालयों को समय समय पर निश्चित अवधि में सेनेटाइज का काम कभी कभी दिखावटी तौर पर ही हो रहा है। निर्देशों में कोविद 19 के संक्रमण से बचाव के लिए महत्वपूर्ण सावधानी सोसल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक है, उप मुख्य यान्त्रिक इंजी (आर) द्वारा एसएसई पर मौखिक आदेशों के द्वारा दबाव बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते हुए कार्य कराया जा रहा है और यूनियन को गुमराह करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन हो रहा है और जिन कामों को सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए कराया जाना संभव नहीं है कराया ही नहीं जा रहा है। सीडब्लूएम महोदय का यह कथन सर्वथा गलत है। रिबिटिंग, हक बोल्टिंग, सेंटर पीविट असेंबलिंग, पैड कपलर, रेजर वायर इत्यादि ऐसे कार्य हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखकर कराये जाना संभव नहीं है। क्या इन कार्यों को नहीं कराया जा रहा, क्या इन कार्यों को कराये बिना ही वैगन को फिट प्रमाणपत्र दिया जा रहा है? यूनियन ने कहा कि जिस प्रकार से इस समय वर्कशॉप में लापरवाही बरतते हुए कार्य कराया जा रहा है उससे संक्रमण का गंभीर खतरा हो सकता है जिससे कर्मचारियों में भय का माहौल है, अगर ऐसा हुआ तो पूर्ण रूपेण वर्कशॉप प्रशासन उत्तरदायी होगा।